गोगामेड़ी हत्याकांड- BJP मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन- कलेक्ट्रेट पर पथराव

गोगामेड़ी हत्याकांड- BJP मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन- कलेक्ट्रेट पर पथराव

जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में बुलाया गया राजस्थान बंद कई स्थानों पर उग्र रूप धारण कर गया है। सड़क पर उतरे लोगों के प्रदर्शन की वजह से जयपुर में अजमेर हाईवे पर तकरीबन 2 घंटे तक वाहनों का दोनों तरफ लंबा जाम लग रहा है। जिसे ढाई बजे के करीब जब खुलवा दिया गया तो भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर पहुंचे लोगों द्वारा जमकर हंगामा किया गया। इस दौरान सुरक्षा के लिए लगाएं गए बेरीगेडिंग वहां पहुंची पब्लिक ने हटाकर एक तरफ कर दिए।

जोधपुर में प्रदर्शन के दौरान गोगामेड़ी के समर्थक बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन के भीतर घुस गए और वहां ट्रैक पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे। चित्तौड़गढ़ के कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए सड़क पर उतरे लोगों द्वारा टायर जलाए गए। इसके बाद शहर की खुली दुकानों को बंद करा दिया गया।

उदयपुर में कलेक्ट्रेट पर पहुंचे लोगों ने अंदर खड़े पुलिस के जप्त वाहनों पर पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस ने भीड़ को मुश्किल से कंट्रोल कर वहां से खदेड़ा। जयपुर शहर के एक रेस्टोरेंट में भी प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरे लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई है। इस दौरान पत्थर बाजी करते हुए रेस्टोरेंट के कांच को तोड़ दिया गया । अजमेर में सवेरे के समय खुली मिली दुकानों को बंद कर दिया गया है। उदयपुर हाईवे पर प्रदर्शन के दौरान टायर जलाकर विरोध जताया गया है।

epmty
epmty
Top