युवती से चलती ट्रेन में दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

युवती से चलती ट्रेन में दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से गुजरने वाली यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवती से दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस अधीक्षक रेल हितेश चौधरी ने बताया कि यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति में सवार एक युवती से पेंट्री कार में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। रात्रि ट्रेन के भोपाल स्टेशन पर पहुंचने पर पीडित युवती द्वारा जीआरपी थाने में यह शिकायत दर्ज करायी गयी है। घटना के बाद आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।

एसपी रेल चौधरी ने बताया कि पीडित युवती दिल्ली की रहने वाली है, जो दिल्ली जाने के लिए यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हुयी थी। उन्होंने बताया कि संभवत: यह घटना भुसाबल-इटारसी स्टेशनों के बीच हुयी होगी। युवती मानसिक रुप से बीमार बतायी जा रही है, जो जनरल डिब्बे में जगह नहीं मिलने पर एससी डिब्बे में सवार हो गयी थी। इस दौरान जनरल डिब्बे में जगह दिलाने का झांसा देकर आरोपी युवक उसे पेंट्री कार में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।




Next Story
epmty
epmty
Top