रेप में असफलता पर बच्ची का मर्डर- मामा ने ही की यह हैवानियत

गाजियाबाद। लड़की होना 7 साल की मासूम के लिए मौत का कारण बन गया। घर से अगवा की गई बच्ची को मामा निर्जन पडौस में अपने कमरे पर ले गया। रेप की कोशिश करते ही बच्ची जैसे ही चिल्लाई तो मामा ने मुंह दबाकर भांजी का मर्डर कर दिया और उसकी लाश बच्ची के घर की छत पर फेंक दी। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी करते हुए अरेस्ट कर लिया है।
गाजियाबाद के नगर कोतवाली क्षेत्र के केला भट्टा स्थित शालीमार गार्डन में रहने वाली 7 साल की बच्ची अपने मामा के यहां आई हुई थी। शुक्रवार को आधी रात के बाद जब बच्चे का मामा डयूटी समाप्त करने के बाद अपने घर लौटा तो भांजी घर पर नहीं मिली। तमाम स्थानों पर ढूंढे जाने के बावजूद बच्ची का कोई पता नहीं चला। खोजबीन में असफल रहे परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि लापता हुई बच्ची को अपनी चप्पलों से बहुत प्यार था और उनके बगैर वह एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाती थी। इस क्लू के मिलते ही बच्ची की खोजबीन में जुटी पुलिस ने जब सवेरे के समय आसपास के घरों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया तो लापता हुई बच्ची की चप्पल इमरान के घर के ऊपर वाले कमरे में मिल गई।

पुलिस ने तुरंत पड़ोस में रहने वाले इमरान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ किए जाने पर इमरान सारा सच उगलते हुए बताया है कि वह बच्ची को उठाकर अपने कमरे में ले आया था। इस दौरान जब उससे गंदी हरकतें की गई तो बच्ची ने सारी बात परिजनों को बताने की बात कह दी।
पकड़े जाने के डर से इमरान ने बच्ची के मुंह पर हाथ रख दिया जिससे उसका दम घुंट गया और उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद वह बच्ची की लाश को मामा के घर के मकान की छत पर फेंक आया जिससे किसी को कोई शक नहीं हो। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।