जागरण के दौरान फावड़े से काटकर गैंगस्टर का मर्डर- पुलिस तैनात

बिजनौर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव गांवड़ी बुजुर्ग में आयोजित किए गए जागरण के दौरान हुए विवाद में गैंगस्टर की फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई है। हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुए गैंगस्टर की अस्पताल में मौत हो गई। इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव गावड़ी बुजुर्ग में बुधवार की देर रात जागरण का आयोजन किया जा रहा था। धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए 32 वर्षीय रोहित उर्फ रिंकू पुत्र रोहतास भी आयोजन स्थल पर पहुंचा था।
जिस समय भजनों की प्रस्तुति चल रही थी उसी समय रोहित की दूसरे पक्ष के लोगों के साथ गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने फावड़े एवं धारदार हथियारों से रोहित पर अटैक कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मामले की जानकारी मिलते ही दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे परिवार के लोग रोहित को हमलावरों से छुड़ाकर हॉस्पिटल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने रोहित को मृत डिक्लेयर कर दिया।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक हमले में मौत का निवाला बने रोहित के खिलाफ पहले से दो मुकदमे दर्ज है। जिनमें उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही भी हुई थी।