गर्लफ्रेंड से हुई दोस्त की दोस्ती- युवक ने लिया खौफनाक बदला

गर्लफ्रेंड से हुई दोस्त की दोस्ती- युवक ने लिया खौफनाक बदला
  • whatsapp
  • Telegram

जयपुर। रिलेशनशिप को लेकर अलग-अलग मामले सामने आते रहते हैं। रिलेशनशिप को लेकर कभी-कभी लड़का तीसरे की एंट्री होने पर खौफनाक कदम उठा देता हैं तो कभी पहले को ही बीच से हटाने के लिये ब्वॉयफ्रेंड की हत्या कर दी जाती है। एक मामला राजस्थान के जनपद झुंझुनू के थाना पचेरी इलाके से सामने आया है। गर्लफ्रेंड से दोस्त की दोस्ती होने पर दोस्त ने दोस्त को ही मौत के घाट उतार दिया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप नाम के युवक की गर्लफ्रेंड की उसके दोस्त से दोस्ती हो गई थी, जिसका नाम रोहित है। प्रदीप को शक था कि दोनों का अफेयर चल रहा है। गर्लफ्रेंड से रोहित की दोस्ती होने के बाद प्रदीप ने अपने दोस्त रोहित की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कॉल डिटेल के माध्यम से प्रदीप के दो दोस्तों को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि प्रदीप के साथ मिलकर दोनों ने रोहित की चाकू से गोदकर उसका मर्डर कर दिया था। हत्या करने से पूर्व सभी ने शराब पार्टी की। इसी बीच प्रदीप चाकू लेकर आया और उसी ने रोहित का मर्डर दिया। चिकित्सालय से पहले ही रोहित की मौत हो गई थी।

स्थानीय पुलिस अधिकारी का कहना है कि दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। मुख्य आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसे उसके अंजाम तक पहुंचा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी और मृतक के परिजनों से पूछताछ की जायेगी, जिसमें लड़की का बयान भी दर्ज किया जायेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top