महिला के यौन शोषण पर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार समेत चार बड़े नामजद
लखनऊ। राजधानी के डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय में कार्यरत एक महिला अधिकारी की ओर से यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार समेत चार बड़े अधिकारियों के खिलाफ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की गहनता के साथ जांच किए जाने के बाद ही मामले का सही पता चल सकेगा। फिलहाल प्रकरण की जांच की जा रही है।
राजधानी लखनऊ के पारा थाने में डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय की एक महिला अधिकारी की ओर से तहरीर देकर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अमित कुमार, प्रोफेसर हिमांशु शेखर झा, अमित कुमार राय और डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए सभी के ऊपर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़िता महिला अधिकारी की ओर से बताया गया है कि वर्ष 2018 के सितंबर माह में उसकी नियुक्ति डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय में हुई थी। नियुक्ति होने के बाद से ही यूनिवर्सिटी के कुलसचिव अमित कुमार सिंह उसके ऊपर बुरी नजर रखने लगे थे, जिसके चलते रजिस्ट्रार की ओर से उनके साथ दोस्ताना संबंध बनाने का भी प्रयास किया गया। लेकिन जब महिला अधिकारी कुलसचिव के मंसूबों को समझ कर उन्हें और उनकी बातों को दरकिनार करने लगी तो कुलसचिव के कहने पर अन्य लोग भी महिला अधिकारी को परेशान करने लगे। उधर महिला अधिकारी की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को कुलसचिव व अन्य सभी आरोपियों ने पूरी तरह से निराधार बताया है। उधर इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल किए जाने के बाद ही मामले का सही पता चल सकेगा। फिलहाल इस प्रकरण को लेकर पुलिस की ओर से गंभीरता के साथ जांच की जा रही है।