पहले साजिश रच कर कराया भाई का कत्ल और ही खुद ही बन गया वादी अब पुलिस..
मुजफ्फरनगर। पहले लालवीर ने अपने भाई के कत्ल की साजिश रची और अपने एक साथी से उसकी हत्या करा कर खुद ही उसके कत्ल का वादी बन गया लेकिन पुलिस ने गहनता से जांच कर आज साजिश रचने वाले मृतक के भाई और दूसरे आरोपी को घटना में प्रयुक्त हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद के थाना मंसूरपुर इलाके के गांव लच्छेडा निवासी भागचंद उर्फ पिंटू पुत्र विजयपाल का शव सीमली के जंगल से प्लास्टिक के बोरे में पुलिस को बरामद हुआ था। इस घटना के संबंध में मृतक भागचंद उर्फ पिंटू के भाई लालवीर ने शाहपुर थाने में अपने भाई की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। आज मुजफ्फरनगर की पुलिस लाइन में एसपी देहात संजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में पुलिस ने बारीकी से घटना की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस को शुरुआती जांच में ही मृतक भागचंद के भाई लालवीर पर शक होने लगा था। इसी कड़ी में शाहपुर थाना प्रभारी अजय प्रसाद गौड़ ने अपनी टीम के साथ मिलकर मृतक के भाई और मुकदमे के वादी लाल वीर को उसके साथी सनसपाल पुत्र महेंद्र निवासी कुकड़ा थाना नई मंडी को गांव सिमली के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक भागचंद उर्फ पिंटू सनसपाल से कई बार उधार पैसे ले चुका था तथा अन्य लोगों को भी उसने उधार रुपए दिलवाए हुए थे। कई बार दबाव बनाने के बाद भी भागचंद उनके पैसे वापस नहीं कर रहा था।
पुलिस पूछताछ में सनस पाल का कहना था कि जब मैंने उसके भाई लालवीर से उसकी शिकायत की तो उसने भी कहा कि मैं खुद अपने भाई पिंटू से परेशान हूं। इसलिए हम दोनों ने मिलकर पिंटू की हत्या की योजना बनाई। पुलिस पूछताछ में सनसपाल ने बताया कि पिंटू की हत्या के लिए लाल वीर ने मुझे इस काम के लिए 3 लाख रुपये देने को भी कहा था। सनस पाल के मुताबिक 19 दिसंबर 2023 की रात को पिंटू उस के पास आया तथा रात को तथा रात से लेकर सुबह तक पिंटू ने उसके साथ गाली गलौज करनी शुरू की तो उसने पिंटू को धक्का दे दिया जिस कारण उसका सिर दीवार में लगा और वह बेहोश हो गया। उसके बाद मैंने बिजली के तार से करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी थी। सनसपाल के मुताबिक उसने पिंटू की लाश को एक बोरे में बंद कर ग्राम सीमली में रोहतास के खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने इन दोनों के पास से घटना में प्रयुक्त एक ट्रैक्टर मेसी, प्लास्टिक का ड्रम, बिजली की केबल, चोकर का बोरा और एक रस्सा बरामद किया है। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में एसपी देहात संजय कुमार और सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में इस गुडवर्क को अंजाम देने वाली टीम में शाहपुर थाना प्रभारी अजय प्रसाद गौड़, एसएसआई नंदकिशोर, हेड कांस्टेबल रोहतास, महेंद्र सिंह, नितिन मलिक, मोहित सिरोही, दिनेश शर्मा, दिनेश कुमार व कांस्टेबल निरोत्तम, सोमबीर व अनिल थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर शामिल रहे।