छात्र-छात्राओं से भरी BJP नेता की स्कूली बस पर फायरिंग- बदमाशों....

छात्र-छात्राओं से भरी BJP नेता की स्कूली बस पर फायरिंग- बदमाशों....

मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी के पति चौधरी वीरेंद्र सिंह के स्कूल की बस पर नकाबपोश तीन बदमाशों द्वारा फायरिंग किए जाने से गाड़ी में सवार छात्र छात्रा बुरी तरह से दहशत में आ गए। चालक द्वारा बस के मौके से दौड़ाये जाने पर बदमाशों ने गाड़ी का पीछा भी किया।

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी के पति चौधरी वीरेंद्र सिंह के गजरौला से सटे दरियापुर बुजुर्ग गांव के मार्ग पर स्थित SSRS इंटरनेशनल स्कूल की बस रोजाना की तरह नगला माफी,चौकपुरी, लख्मिया और हयातपुर आदि गांव के 28 बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी।

28 छात्र-छात्राओं को लेकर स्कूल जा रही बस जैसे ही खाद गुर्जर और नगला माफी गांव के बीच स्थित पुलिया के निकट पहुंची तो इसी दौरान रास्ते में खड़े युवक ने बाइक आगे लगाकर बस को रुकवा लिया।

इसी दौरान पास में आम के बाग में छिपकर बैठे उसके दो साथी भी मौके पर पहुंच गए और बदमाशों ने बस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने बस पर ईंट भी बरसानी शुरू कर दी। चालक ने मामला गंभीर जानकर अपनी गाड़ी को गजरौला की तरफ तेज रफ्तार के साथ दौड़ा दिया।

बाइक सवार बस का पीछा करते हुए उसके पीछे दौड़े, जिससे गाड़ी में सवार स्टूडेंट बुरी तरह से सहम गए। ड्राइवर ने तुरंत यूपी 112 को फोन कर घटना की सूचना दी और स्कूल प्रबंधन को भी मामले से अवगत कराया।

थोड़ी ही देर में ड्राइवर गाड़ी को लेकर स्कूल पहुंच गया। स्कूल बस पर फायरिंग की सूचना पाकर इंस्पेक्टर क्राइम जितेंद्र सिंह भी पुलिस के साथ स्कूल पहुंचे और चालक से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। सीओ श्वेताभ भास्कर, इंस्पेक्टर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, डायरेक्टर, प्रधानाचार्य धर्मेंद्र चतुर्वेदी आदि ने भी मौके पर पहुंचकर ड्राइवर से मामले की जानकारी ली।

Next Story
epmty
epmty
Top