सरकारी जमीन पर कब्जा करने के विवाद में चली गोलियां- तीन लोगों की मौत

सरकारी जमीन पर कब्जा करने के विवाद में चली गोलियां- तीन लोगों की मौत

मुरैना। सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों के विवाद में दनादन गोलियां चल गई फायरिंग की। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। एक पक्ष चाचा भतीजे तथा दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति को गोली लगी है।

बृहस्पतिवार को मुरैना जनपद के अंबाह थाना क्षेत्र के गीलापुरा गांव में दो पक्षों के बीच तकरीबन एक बीघा सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया। इस घटना में दोनों पक्ष की ओर से फायरिंग करते हुए एक दूसरे पर गोलियां चलाई गई।

फायरिंग की इस घटना में एक पक्ष के चाचा भतीजे अमित शर्मा एवं अभिषेक शर्मा की मौत हुई है। दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति श्याम बाबू शर्मा की भी गोली लगने की वजह से इलाज के दौरान मौत हो गई है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से पहले कभी पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत नहीं की गई थी। आज एक पक्ष जिस समय सरकारी जमीन को जोतने के लिए गया था, तो इसी दौरान दूसरे पक्ष में फायरिंग कर दी। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दौड़ धूप कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top