बोर्ड परीक्षा से जुड़ी भ्र्रामक जानकारी पोस्ट करने पर FIR दर्ज
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बोर्ड परीक्षा से जुड़ी एक भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में एक युवक पर शिक्षा विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
नकल के लिए कुख्यात रहे इस जिले के कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने इस बार परीक्षाओं को लेकर काफी सख्ती बरती है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर भी भ्रामक जानकारी ने देने की कड़ी चेतावनी दी गई थी। परीक्षा के आयोजन के दौरान असत्य एवं तथ्यहीन जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में प्रदेश में यह पहली प्राथमिकी दर्ज हुई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा संबंधी पोस्ट करने, भ्रामक जानकारी शेयर करने, उन्माद संबंधी पोस्ट डालने पर सख्ती बरती जाएगी और कानूनी कार्रवाई होगी। इन सब पर सायबर सेल की मदद से निगरानी की जा रही है।
Next Story
epmty
epmty