चाय को लेकर घमासान- टी स्टॉल संचालक को मारी गोली- हालत गंभीर

एटा। दुकान पर पहुंचे युवकों ने जल्दी चाय नहीं देने पर टी स्टाल संचालक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत के चलते टी स्टॉल संचालक को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। पुलिस गोली मारकर फरार हुए हमलावरों की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।
एटा कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड पर टी हब के नाम से दुकान करने वाले सुनील कुमार के पास तकरीबन 11:00 बजे दो युवक पहुंचे थे और उन्होंने सुनील कुमार से चाय की डिमांड की।
इस दौरान चाय देने में हुई देरी को लेकर दोनों युवक टी स्टॉल संचालक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। दुकानदार के विरोध पर एक युवक ने तमंचे से गोली चलाते हुए टी स्टॉल संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया।
गोली चलने की आवाज को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल हुए सुनील को तुरंत वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में ले गई, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद सुनील को आगरा रेफर कर दिया।
घायल हुए युवक के पिता पुरुषोत्तम की ओर से पुलिस को दी गई जानकारी में बताया गया है कि आरोपी युवक सुनील के साथ गाली गलौज कर रहे थे, विरोध किए जाने पर उन्होंने सुनील को गोली मार दी। आरोपी की पहचान गंगानगर एटा के रहने वाले रवि पुत्र रविंद्र के रूप में हुई है। कोतवाली प्रभारी अब्दुल कादिर ने बताया है कि पुलिस फरार हुए आरोपी की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।