रसगुल्लों को लेकर घमासान- किसी का फूटा सिर किसी का टूटा हाथ
आगरा। शादी की दावत में रसगुल्लों को लेकर घमासान हो गया। जंग का मैदान बने शादी स्थल पर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान किसी का सिर फूटा तो किसी को टूटे हाथ के साथ अस्पताल भिजवाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हस्तक्षेप करते हुए मामले को शांत कराया है।
दरअसल आगरा के नयावास रोड के पास संतोषी माता के मंदिर के नजदीक रहने वाले बृजभान कुशवाहा के परिवार में आयोजित शादी समारोह की दावत की व्यवस्था की गई थी। दावत में प्रीतिभोज पर पहुंचे मेहमानों के बीच रसगुल्ला खाने को लेकर विवाद हो गया। इससे पहले की कोई विवाद के कारण को समझ पाता, उससे पहले ही दोनों पक्षों के बीच बात इतनी तेजी के साथ बड़ी कि रसगुल्ला को लेकर आपस में बहस होने लगी।
शमशादबाद थाना क्षेत्र के इस शादी समारोह स्थल पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में दावत स्थल जंग का मैदान बन गया। दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे के ऊपर टूट पड़े।जिससे संघर्ष की इस वारदात में किसी का सिर फूट गया तो किसी का हाथ टूट गया। संघर्ष की इस वारदात में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। मामला थमता हुआ नहीं देख किसी गांव वाले ने पुलिस को मामले की शिकायत कर दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। पुलिस ने इस विवाद में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।