बदमाशों में फिर हुई जबरदस्त गैंगवार- गैंगस्टर की दिनदहाड़े हत्या

बदमाशों में फिर हुई जबरदस्त गैंगवार- गैंगस्टर की दिनदहाड़े हत्या
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। बदमाशों के बीच आपस में चल रही जबरदस्त गैंगवार के चलते नामचीन गैंगस्टर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। गैंगस्टर की हत्या करने आए हमलावर पैदल ही अपने काम को अंजाम देने के बाद मौके से निकल गए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गैंगस्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या की इस वारदात में दूसरे गैंग का हाथ होना बताया जा रहा है।

शनिवार को राजस्थान के सीकर में हुई जबरदस्त गैंगवार की घटना के चलते गैंगस्टर राजू ठेहट की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। हत्या की यह वारदात उद्योग नगर थाना इलाके के सीएलसी कोचिंग के पास उस समय अंजाम दी गई जब सवेरे के समय कोचिंग सेंटर पर छात्र-छात्राओं का पढ़ाई के लिए आना जाना लगा हुआ था।

गैंगस्टर की हत्या करने के लिए आए हमलावर अपने काम को अंजाम देने के बाद पैदल ही मौके से निकल गए। रास्ते में कोई बाधा उत्पन्न नहीं कर सके इसके लिए हमलावरों द्वारा भागते समय हवा में गोलियां भी चलाई गई। इस समूचे घटनाक्रम का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हत्या की इस वारदात के पीछे आनंदपाल गैंग का हाथ होना बताया जा रहा है। पता चल रहा है कि आनंदपाल और राजू ठेहट के बीच पिछले काफी लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। हालांकि पुलिस द्वारा आनंदपाल का एनकाउंटर कर दिया गया था। हत्या के पीछे बलबीर बानूड़ा के बेटे सुभाष बानूड़ा का हाथ होना बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि राजू ठेहट ने ही बलबीर बानूड़ा की हत्या कराई थी। इसी हत्या का बदला लेने के लिए बलबीर बानूड़ा के बेटे सुभाष बानूड़ा ने 2 साल पहले भी राजू ठेहट की हत्या का प्रयास किया था। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गैंगस्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीकर में हुई गैंगवार को लेकर अब पुलिस द्वारा प्रदेश भर में हाई अलर्ट डिक्लेयर कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top