किन्नर के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग- बाइक सवारों ने दिया घटना..

किन्नर के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग- बाइक सवारों ने दिया घटना..

सोनीपत। बाइक पर सवार होकर पहुंचे युवकों ने किन्नर के मकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोलियां चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई। बाइक पर सवार होकर पहुंचे युवक आधा दर्जन से अधिक फायर करने के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा कायम करते हुए छानबीन में जुट गई है।

सोमवार को गोहाना की मेन मार्केट में स्थित गली के भीतर रहने वाली अनु किन्नर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि जब वह बीती रात अपने घर के भीतर स्थित कमरे में आराम कर रही थी तो रात तकरीबन 9.15 बजे के लगभग उसके मकान के सामने गोलियां चलने की आवाजें आने लगी। जब पहला फायर हुआ तो किन्नर ने सोचा कि यह किसी पटाखे की आवाज है।


लेकिन जब निरंतर गोलियां चलने की आवाज आती रही तो उसने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की स्क्रीन में देखा तो दो लड़के मोटरसाइकिल पर बैठकर उसके मकान पर गोलियां चला रहे हैं। युवकों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, जबकि पीछे बैठे युवक लगातार उसके मकान पर फायरिंग कर रहा था।

अन्नू किन्नर का आरोप है कि उसे पूरा विश्वास है कि यह हमला सालारा मोहल्ला रोहतक की रहने वाली उर्मिला किन्नर तथा कलानौर की निवासी लिली किन्नर तथा सफीदों की रहने वाली सीनू किन्नर ने उसे डराने और दहशत फैलाने तथा जान से मारने के लिए करवाया है। अन्नू का कहना है कि पिछले दिनों हुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुुई किन्नर समाज की पंचायत में इन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

epmty
epmty
Top