बेखौफ हुए बदमाश बुजुर्ग महिला के कुंडल खींचकर हुए फरार

बेखौफ हुए बदमाश बुजुर्ग महिला के कुंडल खींचकर हुए फरार
  • whatsapp
  • Telegram

बागपत। कानून व्यवस्था सुदृढ़ होने के दावों के बावजूद बदमाशों को कानून का भय नहीं रहा है। बदमाशों ने गांव में धावा बोलते हुए एक घर के भीतर सो रही बुजुर्ग महिला के कानों के कुंडल की खींच लिये और जाग होने पर मौके से फरार हो गए। हालाकि गांव वालों द्वारा बदमाशों की तलाश भी की गई लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

जनपद बागपत के नंगला कनवाड़ा गांव में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला बुधवार की रात अपने मकान में सोई हुई थी तकरीबन आधी रात के बाद बदमाशों ने उसके मकान पर धावा बोल दिया। घर में घुसे बदमाश चारपाई पर सो रही 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कानों में पड़े कुंडल खींच लिये। जैसे की महिला को असहनीय दर्द हुआ तो उसकी बुरी तरह से चीख निकल गई। बुजुर्ग महिला की चीख पुकार को सुनकर परिवार के लोग जाग गए, जिन्हें देखकर बदमाश भागने लगे। इसी बीच गांव के अंदर जाग हो गई और ग्रामीण भी बदमाशों के पीछे भाग पड़े। लेकिन बदमाश जंगल में घुसकर फरार होने में कामयाब रहे। लहूलुहान हुई बुजुर्ग महिला को एक निजी चिकित्सक के यहां उपचार के लिए ले जाया गया। पीड़िता ने बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Next Story
epmty
epmty
Top