बाप बेटा दिवाली कर गये खराब- 50 लाख का सोना लेकर कारीगर फरार

बाप बेटा दिवाली कर गये खराब- 50 लाख का सोना लेकर कारीगर फरार

मेरठ। धनतेरस एवं दीपावली के मौके पर जेवरातों की बिक्री कर मुनाफा कमाने की आस में बैठे सर्राफा कारोबारियों को बाप बेटा कारीगर सहज में ही लाखों की चपत लगा गये है। तकरीबन 50 लाख रुपए की कीमत का सोना लेकर फरार हुए कारीगरों ने अपनी दुकान और मोबाइल भी अब बंद कर रखे हैं। सर्राफा कारोबारियों ने दिल्ली गेट थाने पहुंचकर फरार हुए कारीगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शुक्रवार को मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने दिल्ली गेट थाने में दी गई शिकायत में बताया है कि सर्राफा बाजार कारोबार करने वाले अशोक एवं अशोक नामक सर्राफ से गोल मार्केट में जेवरातों पर मीनाकारी का काम करने वाले सफीकुर और उसके बेटे नौशाद ने 50 लाख रुपए की कीमत की गोल्ड ज्वेलरी रंगाई के लिए ली थी।

लेकिन पिछले दो दिनों से कारीगरों का फोन बंद आ रहा है। बंगाली कारीगर दुकान बंद करके फरार है। दुकान और मोबाइल बंद होने पर जब अन्य बंगाली कारीगरों से संपर्क किया गया तो तीन कारीगर और गायब मिले हैं। कारोबारियों का कहना है कि फरार हुए कारीगरों का पता लगाकर उनकी ज्वैलरी बरामद की जाए।

Next Story
epmty
epmty
Top