बाप बेटों को मारी गोलियां- बाप बेटी की मौत- तीसरी की हालत गंभीर

बाप बेटों को मारी गोलियां- बाप बेटी की मौत- तीसरी की हालत गंभीर

मोदीनगर। बाग में जा रहे पिता और उसके दो बेटों पर दनादन गोलियां चलाई जाने से इलाके में दहशत पसर गई। गोलियां लगने से बाप बेटे की मौत हो गई है, जबकि तीसरा बेटा नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद मौके से उठाकर ले जाएं गए बाप बेटे के शव राजबाहे और सड़क के किनारे मिले हैं । घटना से गुस्साए लोगों ने दोनों के शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर रखा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फोर्स से आरोपियों का एनकाउंटर किए जाने की डिमांड की जा रही है।

जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के खिंदौडा गांव के रहने वाले वेद प्रकाश त्यागी ने मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के धोलडी गांव में रहने वाले 60 वर्षीय पप्पू को अपना बाग ठेके पर दे रखा है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात पप्पू ठेके पर लिए बाग में राजबाहे से पानी लगा रहा था। इसी दौरान पड़ोसी दीपक ने जब इसका विरोध किया तो मामले की जानकारी पाकर वेद प्रकाश भी मौके पर पहुंच गया और उन्होंने दीपक एवं पप्पू पक्ष को समझाबुझाकर मामले को शांत करा दिया।

बताया जा रहा है कि शनिवार की रात तकरीबन 11:00 बजे जब पप्पू अपने बेटे चांद और राजा के साथ बाइक पर सवार होकर गांव धौलडी से बाग में जा रहा था तो नहर वाले रास्ते पर पहुंचते ही वहां पहले से मौजूद लोगों ने बाइक सवार बाप बेटों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।

जानकारी मिल रही है कि तकरीबन 15 राउंड फायर फायरिंग किए जाने से पप्पू की मौत हो गई और हमलावरों ने उसे राजबाहे में फेंक दिया, जबकि राजा एवं चांद को सड़क किनारे झाड़ियां में फेंकने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

शनिवार की सवेरे राहगीरों ने जब राजा और चांद को झाड़ियां में पड़े देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। छानबीन करके देखा गया तो राजा की मौत हो चुकी थी, जबकि चांद की अभी सांस चल रही थी। तत्काल चांद को मेरठ ले जाकर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक होना बताई जा रही है।

उधर तकरीबन 100 मीटर की दूरी पर स्थित पप्पू का शव राजबाहे के भीतर पड़ा हुआ मिला है। डबल मर्डर की वारदात से गुस्साए लोगों ने दोनों के सब सड़क पर रखकर जाम लगाते हुए हमलावरों के खिलाफ एनकाउंटर की डिमांड की है।

पुलिस डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सुबूत इकट्ठा करने में लगी हुई है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीम में लगाई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top