किसानों का ट्रैक्टर मार्च- ऊर्जा भवन में घुसेड़े ट्रैक्टर- पुलिस से झड़प
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर निकाली गई ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा के दौरान किसानों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। काफी संख्या में पहुंचे किसानों ने अपने ट्रैक्टर ऊर्जा भवन में घुसेड दिए। इसे लेकर काफी समय तक ऊर्जा भवन में अफरा तफरी सी बनी रही।
शुक्रवार को महानगर में भारतीय किसान यूनियन की तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा मेट्रो सिटी के प्रमुख मार्गाे से होकर निकाली गई। जनपदभर के गांव से निकलकर शहर में पहुंचे ट्रैक्टर मार्च के अंतर्गत महानगर की सड़कों पर किसानों के ट्रैक्टर दौड़ाये। इस दौरान काफी संख्या में किसान ऊर्जा भवन पहुंच गए। जहां ट्रैक्टर घुसेड़े जाने को लेकर किसानों की पुलिस के साथ झड़प भी हो गई।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के बेटे चरण सिंह टिकैत की अगुवाई में निकाले गए इस मार्च के दौरान ऊर्जा भवन पर किसानों द्वारा पंचायत की गई। जिसमें बिजली, गन्ना भुगतान एवं आवारा पशुओं समेत किसानों की अन्य बहुत सारी समस्याओं को उठाया गया। भारतीय किसान उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री राजकुमार करनावल ने बताया है कि भारतीय यूनियन का ट्रैक्टर तिरंगा मार्च मेरठ की सभी तहसीलों से शुरू होकर मेरठ के ऊर्जा भवन पर पहुंचा। यहां हजारों की संख्या में शामिल हुए किसानों ने अपनी एकजुटता प्रदर्शित कर सरकार को मांगे पूरी करने की बाबत चेतावनी दी।