ईंट से कुचलकर किसान की हत्या- फेंका शव

ईंट से कुचलकर किसान की हत्या- फेंका शव

प्रयागराज। प्रयागराज में सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक किसान को ईंट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया और शव को फेंक दिया गया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी।

गौरतलब यह है कि एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल ने जानकारी के मुताबिक बताया कि प्रयागराज के किसान का अपने गांव के ही रहने वाले युवकों से विवाद हो गया था। जिसके चलते युवकों ने किसान की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी और शव को फेंक दिया। जब शव के पड़े होने की सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके आधार पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

Next Story
epmty
epmty
Top