परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप- दीपक से की थी मुस्कान ने शादी

अलीगढ। शहर कोतवाली इलाके में एक मुस्लिम लड़की के मौत के बाद लड़की के परिजनों ने दीपक पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं कोतवाली इंस्पेक्टर का कहना है कि मुस्कान ने आत्महत्या की है।
मृतक लड़की के पिता नईम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुबह पुलिसवाले मुझे बुलाकर थाने ले गए थे। कोतवाली गया तो उन्होंने बताया कि तुम्हारी बेटी ने सुसाइड किया है, तुम पोस्टमार्टम हाऊस चले जाओ, वहां गया तो उन्होंने मेरी बेटी हमें दे दी और कहा कि तुम लोग मिट्टी लगवाओ, हम बता देंगे कि बेटी को कहां से लाये थे। पिता का आरोप है कि पुलिसवालों ने पूछने पर भी कोई जानकारी नहीं दी कि बेटी की लाश पोस्टमार्टम हाऊस कैसे पहुंची।

मृतक लडकी के पिता का कहना है कि मेरी बेटी मुस्कान दीपक नाम के एक लड़के के साथ चली गई, तब वह नाबालिग थी लेकिन कोर्ट से हमें मिल गई थी लेकिन दीपक फिर उसे बालिग होने के बाद ले गया था। ये चार साल पुरानी बात है।