नकली प्रोटीन बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, करोड़ों का माल बरामद

नकली प्रोटीन बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, करोड़ों का माल बरामद

मेरठ। शरीर सौष्ठव के लिए जिम करने में लगे युवाओं के शौक का फायदा उठाते हुए जान के दुश्मनों ने नकली प्रोटीन बनाने की फैक्ट्री का संचालन कर तैयार किये माल की बाजार में बिक्री शुरू कर दी। क्राइम ब्रांच की दो टीमों ने नकली प्रोटीन फैक्ट्री संचालन की जानकारी के बाद छापामार कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए जहां पर माल को बेचा गया है उसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

बुधवार को एसपी क्राइम अनित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस को महानगर के भीतर नकली प्रोटीन फैक्ट्री का संचालन किए जाने की जानकारी मिल रही थी। पुलिस द्वारा क्राइम ब्रांच की दो टीमें बनाकर आरोपियों की धरपकड़ के लिए भेजी गई। महानगर के शाहपीर और खैर नगर में की गई छापामार कार्यवाही में शोएब पुत्र सईद, बिलाल पुत्र सलीम तथा दाऊद सैफी पुत्र सलीम अहमद निवासी शाह पीर गेट कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए तीनों आरोपी शाहपीर गेट इलाके में नकली प्रोटीन बनाने की फैक्ट्री लगाकर सेहत बनाने के प्रोटीन की नामी-गिरामी कंपनियों के ब्रांड की नकली दवाइयां इंजेक्शन एवं प्रोटीन तैयार करने के बाद खैर नगर में बेच रहे थे।

क्राइम ब्रांच की टीम ने फैक्ट्री के भीतर से बरामद हुए माल को कब्जे में लेकर देहली गेट थाने में जमा करा दिया है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान यह बात उजागर की है कि वह पिछले काफी समय से महानगर के अलावा आसपास के कई जनपदों में फैक्ट्री में तैयार नकली प्रोटीन, दवाइयां एवं इंजेक्शन की आपूर्ति कर रहे थे।

नकली दवाइयां और इंजेक्शन मिलने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बरामद हुई सभी दवाइयों एवं इंजेक्शन के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top