घनी आबादी के बीच बन रहा था नकली मावा- 5000 किलो से ज्यादा मावा...
आजमगढ़। केमिकल तथा अन्य कृत्रिम तरीके से खोया तैयार करने वाली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए पुलिस और प्रशासन ने घनी आबादी के बीच संचालित की जा रही फैक्ट्री के भीतर से 5000 किलो से ज्यादा खोया बरामद किया है। इसमें फैक्ट्री में केमिकल और पेंट से तैयार की गई मिठाइयां भी शामिल है। रात के अंधेरे में की गई छापामार कार्यवाही में पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया है।
आजमगढ़ पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र की हर्रा चुंगी के पास धर्मू नाला मोहल्ले में घनी आबादी के बीच संचालित की जा रही नकली मावा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए कृत्रिम तरीके से मिठाइयां भी तैयार करने वाली फैक्ट्री को सील कर दिया है।
फैक्ट्री के भीतर से 5000 किलो से भी ज्यादा वजन का मावा बरामद किया गया है। फैक्ट्री के भीतर कृत्रिम तरीके से ऐसी मिठाई और पेडे भी तैयार किये जा रहे थे जो कभी खराब नहीं होते हैं।
छापेमारी के दौरान एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने फैक्ट्री के कारीगरों से खोया और मिठाई बनाने का तरीका जब ज्ञात किया तो वह भी आश्चर्य चकित रहकर उनकी तरफ आंखें फाडते हुए रह गए।
कारीगरों ने बताया कि वह फैक्ट्री में तैयार होने वाली मिठाई में कलर के अलावा पेऊट का भी इस्तेमाल करते हैं। प्रधान अवधेश कुमार के गोदाम में चल रही फैक्ट्री में जहरीली मिठाई का मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने इस सिलसिले में 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। बृहस्पतिवार और शुक्रवार की रात तकरीबन 1:00 बजे अंजाम दी गई यह छापामार कार्यवाही तकरीबन तीन घंटे तक चली।