मुजफ्फरनगर में बन रहा था नकली सीमेंट लाखों का माल बरामद

मुजफ्फरनगर में बन रहा था नकली सीमेंट लाखों का माल बरामद



मुजफ्फरनगर। महंगाई के भंवर में फंसी जनता को समाज के दुश्मन भी चैन की सांस नहीं लेने दे रहे हैं। पहले से ही महंगाई की मार से जूझ रही जनता को सीमेंट भी नकली उपलब्ध कराया जा रहा है। बड़ी कंपनियों के नाम से नकली सीमेंट का निर्माण कर रही फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। नकली सीमेंट फैक्ट्री से लाखों रुपए की कीमत का माल और सीमेंट बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं।


सोमवार को थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस को क्षेत्र के मुस्तफाबाद के जंगल में नकली सीमेंट का कारखाना चलाए जाने की जानकारी हाथ लगी। मुखबीर द्वारा दी गई सूचना की सत्यता जानने के लिए पुलिस कर्मियों की एक टीम गठित करते हुए उसे सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने की जिम्मेदारी दी गई। गोपनीय तरीके से गठित की गई टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची और चारों ओर से घेराबंदी करते हुए नकली सीमेंट फैक्ट्री में काम कर रहे थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला जसवंतपुरी निवासी शहजाद पुत्र फैयाज कस्बा पुरकाजी के मोहल्ला झोझगान निवासी वाजिद पुत्र लियाकत तथा रईस पुत्र जलीस को दबोच लिया। पुलिस को फैक्ट्री के भीतर से महिंद्रा गाड़ी में लदे एसीसी नकली सीमेंट के 80 कट्टे, 599 खाली कट्टे अल्ट्राट्रेक ब्रांड पीला रंग, 499 कट्टे अल्ट्राटेक ब्रांड सफेद रंग, पुराने खराब सीमेंट से बने अल्ट्राटेक सीमेंट के 100 कट्टे पीला रंग, 50 कट्टे सफेद तथा 50 कट्ठे वंडर ब्रांड के बरामद हुए। पुलिस ने इसके अलावा सीमेंट बनाने और लादने के काम आने वाला अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को लिखा पढ़ करते हुए जेल भेज दिया है।





Next Story
epmty
epmty
Top