पढ़ने के लिए बेची जा रही नकली किताबें- पड़ा छापा तो हुआ खुलासा
सहारनपुर। किसी भी चीज का नकली संस्करण तैयार करके अकूत धन संपत्ति कमाने में लगे समाज के दुश्मनों ने बच्चों को शिक्षित करने वाली किताबों को भी नहीं छोड़ा है। नकली राष्ट्रीय बाल भारती किताब बेचने वाले पुस्तक भंडार पर की गई छापामार कार्यवाही में बुक डिपो से 40 नकली किताबें बरामद हुई है। पुलिस द्वारा इस सिलसिले में बाप बेटे को गिरफ्तार कर दोनों के मिला चार सौबीसी यानी धोखाधड़ी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना सदर बाजार के रेलवे रोड स्थित मल्होत्रा बुक डिपो पर मेरठ के अशोक प्रकाशन द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय बाल भारती किताब का नकली स्टॉक बरामद हुआ है। अशोक प्रशासन की टीम मेरठ से चलकर सहारनपुर पहुंची और थाना सदर बाजार पुलिस को साथ लेकर मल्होत्रा बुक डिपो पर टीम द्वारा छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
बुक डिपो की छानबीन में दुकान के भीतर से 40 नकली किताबें मिली है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बुक डिपो के मालिक पारस मल्होत्रा एवं उसके बेटे रवि मल्होत्रा को गिरफ्तार कर लिया है। बाप बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का पुलिस द्वारा मुकदमा कायम किया गया है।