एक्सप्रेस ट्रेन की बत्ती गुल- पैसेंजर ने TTI को किया शौचालय में बंद
नई दिल्ली। आनंद विहार से चलकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जा रही सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 2 कोचों में अचानक से बिजली आपूर्ति बंद हो जाने के बाद गुस्साए यात्रियों ने टिकट कलेक्टर को शौचालय में बंद कर दिया। काफी जद्दोजहद के बाद शौचालय में बंद किए गए टीटीइ को बाहर निकाला गया। दरअसल राजधानी दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन में अनेक यात्री सवार हुए थे। शुक्रवार की रात जब यह गाड़ी गाजीपुर के लिए रवाना हुई तो कुछ देर बाद ही ट्रेन के 2 कोच में पावर फेल हो गई। जिसके चलते दोनों डिब्बों में अंधेरे का साम्राज्य पसर गया।
थोड़ी देर इंतजार करने के बाद भीतर बैठे पैसेंजर का धैर्य जवाब दे गया। जिसके चलते उन्होंने टीटीई को घेराबंदी कर शौचालय के भीतर बंद कर दिया। इस बीच जब रेलवे अफसरों को यात्रियों द्वारा टीटीई को शौचालय में बंद कर दिए जाने की जानकारी मिली तो सक्रिय हुए अफसरों ने ट्रेन को आधीरात के बाद तकरीबन दो बजे टूंडला स्टेशन पर पहुंचने के बाद लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक रोका।
जहां इंजीनियरों की एक टीम ने बत्ती गुल होने के कारणों की जांच पड़ताल की। इसी दौरान की मरम्मत के तहत एक कोच में आई समस्या को ठीक किया गया तो इसके बाद दूसरे कोच में भी बिजली वापस आ गई। तब कही जाकर टीटी को शौचालय से बाहर निकाला गया और ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई।