पत्नी के साथ SSP दफ्तर पर पूर्व सैनिक की आत्मदाह की कोशिश
मेरठ। पत्नी को साथ लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पर पहुंचे पूर्व सैन्यकर्मी ने अपने और पत्नी के ऊपर मिटटी का तेल उडेल लिया। जैसे ही माचिस जलाने के लिए उसने तीली निकाली तो तुरंत सक्रिय हुई पुलिस ने किसी तरह जददोजहद करते हुए दोनों को आत्मदाह करने से रोक लिया। इस मामले को लेकर काफी देर तक पुलिस दफ्तर पर अफरा-तफरी बनी रही। शुक्रवार को थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव कैली का रहने वाला पूर्व सैन्य कर्मी वीरेंद्र सिंह अपनी पत्नी सविता को साथ लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दफ्तर पर पहुंचा। जहां सैन्यकर्मी और उसकी पत्नी ने अपने बेटे की पत्नी और उसके परिजनों पर कार्यवाही की मांग करते हुए अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया।
एसएसपी दफ्तर पर जैसे ही दंपति ने माचिस की तीली जलाकर आग लगाते हुए आत्मदाह करने की कोशिश की तो इस नजारे को देखकर पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने स्वयं को नियंत्रित करते हुए हरकत में आकर किसी तरह दंपति को आत्मदाह करने से रोका। इसके बाद पुलिस दोनों को थाने में ले गई। मूल रूप से जनपद मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के रहने वाला पूर्व सैन्यकर्मी वीरेंद्र पिछले काफी समय से खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव कैली में परिवार के साथ रह रहा हैं। आरोप है कि उसके बेटे की पत्नी ने सैन्य कर्मी तथा उसके परिवार के ऊपर दहेज उत्पीड़न समेत कई अन्य आरोप लगाते हुए पिछले दिनों मुकदमा दर्ज कर दिया था। जिसे लेकर पुलिस पति-पत्नी और परिजनों को परेशान कर रही है।