बुर्का पहनकर डांस कर रही थी इंजीनियरिंग की छात्राएं-चारों निलंबित

बुर्का पहनकर डांस कर रही थी इंजीनियरिंग की छात्राएं-चारों निलंबित

मंगलुरू। बुर्का पहनने के बाद बॉलीवुड फिल्म के एक लोकप्रिय गाने पर जोरदार नृत्य कर रही इंजीनियरिंग कॉलेज की चार छात्राओं को निलंबित कर दिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद की गई इस कार्रवाई से कॉलेज के छात्र छात्राओं में हड़कंप मच गया है।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे मंगलुरू के सेंट जोसेफ इंजीनियरिंग कॉलेज का होना बताया जा रहा है। तकरीबन 17 सेकेंड के इस डांस वीडियो को अनुचित और अश्लील बताए जाने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज की चार छात्राओं के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है। कॉलेज के प्राचार्य रियो डिसूजा ने मीडिया को दी जानकारी में बताया है कि हमने बुर्का पहनकर डांस करने वाली 4 छात्राओं को निलंबित कर दिया है। निलंबित की गई यह चारों ही छात्राएं मुस्लिम समुदाय से हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top