चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़- 2 बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार

हापुड़। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में थाना हापुड़ नगर पुलिस व एसओजी टीम की चेकिंग के दौरान बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है, जिसमें 02 बदमाशों को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने प्रारम्भिक पूछताछ में अपना नाम नदीम उर्फ गुड्डू पुत्र अयूब निवासी मेवगढ़ी श्याम नगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ व शाहिद पुत्र इदरीश निवासी स्टोर वाली गली थाना कवि नगर जनपद गाजियाबाद बताया है।

जिनके द्वारा थाना सिम्भावली क्षेत्र की लूट व थाना हापुड़ नगर की चेन स्नेचिंग की घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया है। दोनों बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
जिनके कब्जे से लूटे गये कुंडल व चेन (पीली धातु), दो अवैध तमंचे एवं कारतूस व घटना कारित करने में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद हुई है।
घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर शहर कोतवाल सोमवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार, महंत राज यादव, धर्मेंद्र सिंह, वरुण कुमार, जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल जगबीर सिंह व मदन मोहन थाना हापुड़ कोतवाली नगर एवं हेड कांस्टेबल कुलवंत मलिक, सोनू कुमार, मोहित शर्मा, अनुज राठी, सचिन उज्जवल व कांस्टेबल कुलदीप जाट, सचिन त्यागी, अंकित कुमार, अंकित शर्मा स्वाट टीम हापुड़ शामिल रहे।