ताबड़तोड़ छापेमारी से बिजली चोरों में भगदड- चढे यह लोग हत्थे

ताबड़तोड़ छापेमारी से बिजली चोरों में भगदड- चढे यह लोग हत्थे

मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा की गई ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही से बिजली चोरों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कटिया उतारने के बावजूद दर्जनभर से अधिक बिजली चोर विजिलेंस टीम के हत्थे चढ़ गए हैं। जिनके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बृहस्पतिवार को विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम पुरकाजी में छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची। एसडीओ अजय यादव की अगुवाई में बिजली चोरों की धरपकड़ करने के लिए पहुंची विजिलेंस टीम ने जैसे ही छापामार कार्रवाई का काम शुरू किया, वैसे ही सर्द मौसम की सुनहरी नींद का आनंद ले रहे बिजली चोरों की नींद उड़ गई और वह रजाई से निकलकर ताबड़तोड़ अपने कटिया उतारने में जुट गए। विद्युत विभाग के छापे की बात थोड़ी ही देर में समूचे शहर में फैल गई जिसके चलते बिजली चोरों ने धड़ाधड़ अपने कटिया उतारते हुए तार समेटकर अपने घर में रख लिये। फिर भी विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने दर्जनभर से अधिक बिजली चोरों की वीडियो अपने कैमरे में कैद कर ली है। दर्जनभर से अधिक यानि 13 बिजली चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उपखंड अधिकारी पुरकाजी ने बताया है कि बिजली चोरी की सूचना पर विद्युत विभाग की छापामार कार्यवाही लगातार चलती रहेगी और बिजली चोरों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top