बीच चौराहे पर ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या- दो बदमाशों....

बीच चौराहे पर ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या- दो बदमाशों....

अलीगढ़। ताला नगरी के क्वार्सी थाना क्षेत्र के चौराहे पर दो बदमाशों द्वारा ई-रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच पड़ताल करते हुए पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।

अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के केला नगर चौराहे पर शनिवार की देर शाम अंजाम दी गई मर्डर की वारदात के अंतर्गत ई रिक्शा चलाने का काम करने वाला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी माजिद उर्फ मज्जू केला नगर चौराहे पर खड़ा हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो बदमाशों ने ई रिक्शा चालक माजिद उर्फ मज्जू को गोली मार दी।

ई रिक्शा चालक को गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। सड़क पर लहूलुहान हुए पड़े ई रिक्शा चालक के पास पहुंचे आसपास के लोग उसे ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में ले गए, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हत्या की वारदात के बाद परिवार एवं आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हमलावरों की गिरफ्तारी कार्यवाही की डिमांड शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि ई रिक्शा चालक का बीते दिनों किसी के साथ विवाद हो गया था, माना जा रहा है कि इसी रंजिश के कारण माजिद उर्फ मज्जू की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top