कार पर मिली धूल तो तौलिए में ही पड़ोसी पर टूट पड़े डीएसपी
नई दिल्ली। लोकायुक्त के डीएसपी अपनी कार के ऊपर धूल और घर में कचरा फेंकने के मामले में हुए विवाद में तौलिया लपेटकर ही घर से बाहर निकल आये और पड़ोसी के ऊपर टूट पड़े। डीएससी के हमले से डर कर भागे रिटायर्ड बैंक अवसर के पीछे डीएसपी डंडा लेकर भी दौड़ पड़े। घटना के बाद डीएसपी की ओर से ही मारपीट की शिकायत दर्ज कराई गई है।
दरअसल इंदौर के कनाडिया क्षेत्र की लक्ष्य विहार कॉलोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। पुलिस के मुताबिक उज्जैन में तैनात लोकायुक्त डीएसपी वेदांत शर्मा अपने परिवार के साथ इंदौर में ही रहते हैं। पड़ोस में रहने वाले रिटायर्ड बैंक अफसर संदीप विज के मकान में इस समय काम चल रहा है। इसकी वजह से मकान की मरम्मत के दौरान निकल रही धूल उड़कर डीएसपी के घर के बाहर खड़ी कार पर आती है और कुछ धूल उडकर उनके घर भी पहुंच जाती है। डीएसपी की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि तकरीबन 6 महीने से संदीप विज के घर में पुनर्निर्माण का काम चल रहा है। उनके यहां से धूल उड़कर घर के बाहर खड़ी कार पर आती है। साथ ही डीएसपी का आरोप है कि उनके घर के आंगन में भी कई बार कचरा फेंका जाता है। जब वह संदीप विज को समझाने गए तो उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने डीएसपी वेदांत शर्मा की शिकायत पर संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड जनरल मैनेजर संदीप विज का कहना है कि वह अहमदाबाद में रहते हैं। डीएसपी वेदांत शर्मा को कुछ परेशानी थी, इस कारण वह इंदौर आए थे। यहां आने के बाद वह उनके घर पर माफी मांगने के लिए गए थे। माफी मांगने के दौरान ही डीएसपी ने उनके साथ मारपीट कर दी और उन्हें मारने को डंडा लेकर उनके पीछे दौड़ पड़े थे। उन्होंने मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई है।