ऑटो में DU छात्रा से छेड़छाड़- प्राईवेट पार्ट छूते ही अधेड़ पर बरसाई..

ऑटो में DU छात्रा से छेड़छाड़- प्राईवेट पार्ट छूते ही अधेड़ पर बरसाई..

गुरुग्राम। ऑटो में सवार होकर जा रही दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट एक अधेड की छेड़छाड़ का शिकार हो गई। ऑटो में सवार छात्रा के प्राइवेट पार्ट को जैसे अधेड़ ने अपना पैर लगाया, वैसे ही गुस्से में बुरी तरह से लाल पीली हुई स्टूडेंट ने अधेड़ की दे दनादन चप्पलों से पिटाई कर दी। बृहस्पतिवार को हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्टूडेंट के साथ हुई छेड़छाड़ का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी की 19 वर्षीय स्टूडेंट ऑटो में सवार होकर गुरुग्राम के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन से बस स्टैंड की तरफ जा रही थी।


आरोप है कि इसी दौरान ऑटो में सामने की तरफ बैठे अधेड़ ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जैसे ही उस अधेड़ ने स्टूडेंट् के नाजुक अंगों को छुआ वैसे ही मौके पर हंगामा हो गया। छात्रा ने ऑटो को रुकवाने के बाद छेड़छाड़ कर रहे अधेड़ को नीचे उतारा और उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी। सरेराह अधेड़ पर दे दना दन तमाचे पडते देखकर मौके से होकर गुजर रही लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। छात्रा ने ऑटो में बैठकर अपनी आपबीती बताई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के हाथों पीट रहे आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया, जिसकी पहचान 40 साल के मोहर्रम अली के तौर पर हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top