नशे में टल्ली युवकों ने भरे बाजार कार पर चढ़कर किया डांस-पुलिस से भिडे
मेरठ। शराब पीने के बाद नशे में टल्ली होकर पहुंचे युवकों ने महानगर के वीआईपी बाजार में सड़क के बीचो बीच अपनी कार खड़ी की और उसके बोनट पर चढ़कर डांस करने लगे। जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब युवकों को समझाकर कार हटवाने की कोशिश की तो वह पुलिस के साथ भिड गए और वर्दी भी खींच डाली। बाद में पहुंचे सदर इंस्पेक्टर युवकों को कोतवाली ले आए।
दरअसल महानगर के वीआईपी बाजार जाने माने जाने वाले आबूलेन मार्केट में शनिवार की देर रात जिस समय भीड़ अपने पूरे शबाब पर थी तो दो युवक नशे में टल्ली होकर कार में बैठकर बाजार में पहुंचे और अपनी कार को बीच सड़क पर रोककर उसके बोनट पर चढ़कर डांस करने लगे। आसपास के लोगों ने जब पुलिस को मामले की जानकारी दी तो सदर बाजार थाने की फेंटम पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवकों से कार हटाने को कहा तो इस पर एक युवक सिपाही से नशे की हालत में गाली-गलौच करने लगा। आबूलेन मार्केट के कारोबारी सरदार राजवीर सिंह का कहना है कि शराब के नशे में टल्ली होकर अक्सर बाहरी लोग बाजार में आकर हंगामा करते हैं। बाजार में महिलाएं और दूसरे शहरों से भी लोग शॉपिंग करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि काफी देर तक जब युवकों ने बीच सड़क से कार नहीं हटाई तो पुलिस को बुलाना पड़ा। इंस्पेक्टर सदर देवव्रत का कहना है कि मेडिकल कराकर दोनों युवकों के ऊपर शांति भंग के मामले में कार्रवाई की जा रही है।