नशे की लत पडी अन्य पर भारी-दो बाइकों में टक्कर मारी-वकील की मौत

नशे की लत पडी अन्य पर भारी-दो बाइकों में टक्कर मारी-वकील की मौत

बलरामपुर। नशे में धुत हुए युवक ने तेज रफ्तार से स्कार्पियो चलाते हुए एक अधिवक्ता समेत चार लोगों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। स्कार्पियों से कुचले अधिवक्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जहां पर एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

शुक्रवार की सवेरे अधिवक्ता रमन कश्यप बाइक पर सवार होकर बलरामपुर-तुलसीपुर मार्ग से होते हुए जा रहे थे दी। एनएच-730 पर गांव लौकहवा के पास पहुंचते ही तुलसीपुर की ओर से तेज रफ्तार के साथ आ रही स्कार्पियो कार मोड़ के पास अचानक से अनियंत्रित हो गई। बेकाबू हुई स्कॉर्पियो इस दौरान रमन कश्यप को रौंदतें हुए आगे निकल गई। उसी समय आगे से आ रही बाइक को भी स्कॉर्पियों ने अपनी चपेट में लेते हुए जोरदार टक्कर मार दी। जिससे टक्कर लगते ही बाइक पर बैठे तीनों युवक समीप में बनी खाई में जा गिरे। इस हादसे को देखकर मौके की तरफ दौड़े आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए सड़क पर घायल पड़े लोगों को उठाया। इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और वहां पर जमा हुए लोगों की सहायता से मूढाडीह थाना क्षेत्र के महाराजगंज तराई गांव के निवासी बाबूराम, ननके और डब्लू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उधर स्कॉर्पियो की चपेट में आए अधिवक्ता रमन कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक तेज रफ्तार के साथ स्कॉर्पियो दौड़ा रहा ड्राइवर शराब के नशे में धुत था जिस कारण वह गाड़ी के ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा। सीओ सदर राधा रमन सिंह ने बताया है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।





Next Story
epmty
epmty
Top