नशे में सिपाहियों ने खोल दी थानेदार मुंशी की पोल- बोले ले रहे रिश्वत

नशे में सिपाहियों ने खोल दी थानेदार मुंशी की पोल- बोले ले रहे रिश्वत

बरेली। शराब के नशे में टल्ली हुए सिपहियो के भीतर से जब सच निकलकर बाहर आया तो पता चला कि इंस्पेक्टर एवं मुंशी खूब रिश्वत वसूल कर रहे हैं। इस मामले को लेकर अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सीओ आंवला को रिश्वतखोरी के इस बड़े मामले की जांच सौंप गई है। दरअसल सोशल मीडिया पर नशे में टल्ली हुए तीन सिपाहियों का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के सिपाहियों का होना बताया जा रहा है।

तकरीबन 5 मिनट से भी ज्यादा समय के इस वायरल वीडियो के भीतर शराब के नशे में टल्ली हुए तीन सिपाही लड़खड़ाती आवाज में आपस में बातचीत कर रहे हैं। उनकी बातचीत करने के लहजे से साफ तौर से प्रतीत हो रहा है कि वह शराब के नशे में पूरी तरह से धुत है। वीडियो में दिखाई दे रहा एक सिपाही कहता है कि मंत्री जी के यहां उसकी अच्छी खासी ड्यूटी रहती थी लेकिन अब थाने में लगा दी गई है। इसी बीच दूसरा सिपाही तपाक से थाने के मुंशी का नाम लेकर कहता है कि मुंशी और कोतवाल की शिकायत करो।


पहले सिपाही बोला कि क्या कोतवाल पैसे ले रहा है तो दूसरा गाली देकर तपाक से कहता है कि अरे खूब ले रहा है। बातों ही बातों में फिर वह कोतवाल का नाम भी उजागर कर देता है। मुंशी की बात आने पर जब पूछा जाता है कि वह मोहर लगाने के कितने पैसे लेता है तो बताया जाता है कि मुंशी 1000 रूपये से लेकर 2000 रूपये आसानी से वसूलता है। अभी नए बैच 2021 का सिपाही है और मेरी बिरादरी का भी है लेकिन वह मेरी ही शिकायत कर रहा है। इस पर पहला सिपाही तीसरे सिपाही का नाम लेते हुए कहता है कि यार यह दीवान जी तो बहुत अधिक पैसे ले रहा है।सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिश्वतखोरी के इस बड़े मामले की जांच सीओ आंवला के सुपुर्द कर दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top