एंबुलेंस में चालक और मरीज ने एक साथ छलकाए जाम- वीडियो वायरल

नई दिल्ली। एंबुलेंस में मरीज को ले जा रहे चालक ने रास्ते में अपनी गाड़ी रोकी और दारू के पैग बनाएं। इस दौरान जब मरीज को पीने का आमंत्रण दिया गया तो उसने भी सहृदयता दिखाते हुए इनकार नहीं किया और दोनों ने आपस में गिलास टकराए और उनमें भरी दारू गटगट अपने हलक से नीचे उतार ली।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के तिरतौल इलाके का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एंबुलेंस का चालक एक मरीज को गाड़ी के अंदर लिटाता है। मरीज के साथ उसके परिवार की एक महिला और बच्चा भी सवार हो लेते हैं। जिस समय एंबुलेंस तेजी के साथ अस्पताल की तरफ बढ़ रही थी, उसी दौरान एंबुलेंस चला रहे चालक को दारु पीने की तलब उठ गई। चालक ने अपनी एंबुलेंस सड़क किनारे रॉकी और दारू की बोतल निकालकर उसमें भरी शराब अपने गिलास में उड़े ली। इस दौरान एंबुलेंस चालक ने गाड़ी में लेटे मरीज को दारु पीने का ऑफर दिया तो मरीज भी आमंत्रण को स्वीकार कर उठते हुए बैठ गया। इसके बाद चालक ने दूसरे गिलास में दारू डाली और उसे मरीज के हाथ में पकड़ाया। इसके बाद दोनों ने आपस में गिलास टकराए और उसमें भरी दारू गटगट करते हुए अपने हलक के नीचे उतर गए।