डबल सड़क दुर्घटना- कई की हुई मौत तो दर्जनों लड़ रहे जिदंगी की जंग
बस्ती। जनपद बस्ती के नेशनल हाईवे पर फॉर्च्यूनर कार और तेज स्पीड कार से टक्कर होने से सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें कई लोगों की जान चली गई तो कई लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है। दूसरी सड़क दुर्घटना जनपद सुल्तानपुर की है। सुल्तानपुर के हाईवे काशी दर्शन के लिये जा रही टूरिस्ट बस की पिकअप से भिड़ंत होने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार बस्ती में रात को करीब 1 बजे एनएच पर फॉर्च्यूनर कार की तेज स्पीड कार से जोरदार भिडंत हो गई। इस हादसे में 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिये हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। कार सवार गोरखपुर में स्थित पादरी बाजार के बताये जा रहे हैं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिये हैं।
दूसरे हादसा जनपद सुल्तानपुर से सामने आया है। सुल्तानपुर में वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर अल सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास आम से भरी हुई पिकअप और टैªवलर्स बस की भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में करीब 26 लोग घायल बताये जा रहे हैं, जिन्हें उपचार के लिये सुल्तानपुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। टूरिस्ट बस में सवार लोग हैदराबाद के रहने वाले बताये जा रहे है, जो काशी दर्शन के लिये आये थे।