डबल मर्डर- सर्राफा कारोबारी व बेटे का मर्डर- पत्नी की हालत नाजुक

अंबेडकरनगर। हमलावरों ने दिनदहाड़े दुस्साहसिक तरीके से डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देते हुए सर्राफा कारोबारी एवं उसके बेटे की धारदार हथियारों से काटकर नृशंस हत्या कर दी है। गहना कोठी के मालिक की पत्नी की हालत भी गंभीर होना बताई जा रही है, जिसे नाजुक हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। बुधवार को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जनपद के शाहजादपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब दिन दहाडे कोल्ड स्टोरेज के समीप गहना कोठी के मालिक 65 वर्षीय सर्राफा कारोबारी कृष्णा एवं उनके पुत्र 40 वर्षीय आनंद की हमलावरों ने दिनदहाड़े धारदार हथियारों से काटकर नृशंस हत्या कर दी।
हमलावरों ने गहना कोठी के मालिक की पत्नी पर भी धारदार हथियार से जोरदार प्रहार किए हैं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुई है। डबल मर्डर और एक को मरणासन्न किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट एवं डॉग स्क्वॉयड तथा अन्य साजो सामान के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी के साथ जांच पड़ताल करने के बाद गंभीर रूप से घायल गहना कोठी के मालिक की बीवी को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया, जहां नाजुक हालत के चलते महिला को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।

पुलिस ने पिता पुत्र के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। इलाके में चल रही चर्चाओं के अनुसार डबल मर्डर की यह वारदात पारिवारिक विवाद एवं अवैध संबंधों के चलते होना बताई जा रही है। दिन दहाडे अंजाम दी गई डबल मर्डर की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है।