राजधानी में डबल मर्डर- एक युवक का रेता गला, दूसरे के हाथ की काटी नस

लखनऊ। राजधानी में घर से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर अंजाम दी गई डबल मर्डर की वारदात के अंतर्गत एक युवक का गला रेता गया है जबकि दूसरे के हाथ की नस काट कर दोनों को ठिकाने लगाया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
शनिवार को एसीपी काकोरी ने बताया है कि शुक्रवार की रात पुलिस कंट्रोल रूम को डबल मर्डर होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही महानगर की पारा एवं काकोरी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घटनास्थल पर जमा हुए लोगों की सहायता से मृतकों की शिनाख्त के बाद दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।

एसीपी में बताया है कि मौके पर की गई छानबीन में पता चला है कि दोनों युवक काकोरी इलाके में पानखेडा गांव के रहने वाले थे, युवकों की पहचान रोहित लोधी और मोहित लोधी के रूप में की गई है।
परिजनों का कहना है कि हत्यारों ने रोहित लोधी और मोहित लोधी की पहले बुरी तरह से पिटाई की और इसके बाद एक का गला रेत दिया तथा दूसरे के हाथ की नसें काट दी। दोनों के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। घटना स्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से कई सबूत इकट्ठा किए हैं।
प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मृतकों के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट खंगाली जा रही है, पुलिस प्रेम प्रसंग और पुरानी दुश्मनी जैसे विवादों की जांच भी कर रही है। फिलहाल हत्या की वजह पूरी तरह सामने नहीं आ सकी है।