एक लीटर दूध के लिए डबल मर्डर- गोलियों की तड़तडाहट से डरें लोग

पटना। 1 लीटर दूध को लेकर हुए विवाद में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर डबल मर्डर की वारदात को हमलावरों द्वारा अंजाम दिया गया है। सरेआम चल रही गोलियों की तड़तडाहट को सुनकर आसपास के लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्डर में इस्तेमाल की गई पिस्टल एवं राइफल को बरामद किया है।
रविवार को बिहार के भोजपुर के बडहरा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में हुई डबल मर्डर की वारदात के अंतर्गत बेलगांवा गांव के रहने वाले लोगों के साथ दूध को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते बेलगांवा और सेमरा गांव के रहने वाले दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और उनमें मारपीट होने लगी।
संघर्ष की इस वारदात के दौरान एक पक्ष की ओर से तडातड गोलीबारी शुरू कर दी गई। जिसकी चपेट में आकर बेलगांवा गांव के रहने वाले प्रेम सिंह एवं सेमरा गांव के निवासी धर्मेंद्र राय की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
डबल मर्डर की वारदात की सूचना मिलती ही पुलिस विभाग में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक राज अन्य पुलिस अधिकारियों एवं फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंचे और घटना की छानबीन की।
इस दौरान पता चला कि संघर्ष की इस वारदात में ईंट पत्थरों का भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया है। पुलिस ने मर्डर की वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल के अलावा एक राइफल को भी घटना स्थल से बरामद किया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। फिलहाल मौके पर स्थित सामान्य होना बताई जा रही है। दोनों गांव में अभी तक पुलिस डेरा डाले हुए पड़ी है।