डबल मर्डर- पिता पुत्री को गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट

डबल मर्डर- पिता पुत्री को गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट

रोहतक। दिन निकलते ही डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिए जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। डबल मर्डर की यह वारदात उस समय अंजाम दी गई जब 50 वर्षीय व्यक्ति अपनी भैंस को चारा डाल रहा था और उसकी 13 साल की बेटी चारपाई पर सो रही थी। दोनों को गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।

बुधवार को हरियाणा के रोहतक शहर से सटे बोहर गांव में हमलावरों द्वारा डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है। 50 वर्षीय सुरेंद्र जिस समय दूध निकालने से पहले अपनी भैंस को चारा डाल रहा था, उस समय मौके पर पहुंचे हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान चारपाई पर सोती मिली मृतक की 13 साल की बेटी निकिता को भी हमलावरों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है। पुलिस के मुताबिक सुरेंद्र गांव में खेती बाड़ी का काम कर अपनी और परिवार की आजीविका चला रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार के लोगों के साथ किसी मामले को लेकर विवाद चल रहा था। दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। भागदौड़ कर आसपास के लोग जिस समय तक मौके पर पहुंचते उस वक्त तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे। ग्रामीणों की सूचना पर अर्बन स्टेट थाना पुलिस एवं एफएसएल एक्सपर्ट सरोज दहिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top