दबंग BSP नेता को नहीं मिली राहत- शमसुद्दीन की होगी गिरफ्तारी

दबंग BSP नेता को नहीं मिली राहत- शमसुद्दीन की होगी गिरफ्तारी

मेरठ। कार्यालय के भीतर दबंगई दिखाते हुए पार्टी कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने वाले बहुजन समाज पार्टी के नेता एवं वेस्ट यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन की गिरफ्तारी होना अब पूरी तरह से सुनिश्चित हो गई है। पुलिस जल्द ही वांछित चल रहे बसपा को गिरफ्तार कर उसे अदालत के सामने पेश करेगी।

शुक्रवार को बसपा नेता शमशुद्दीन राईन को हाईकोर्ट से उस मामले में कोई राहत नहीं मिली है जिसमें दबंगगई दिखाते हुए बसपा के पॉवरफुल नेता ने पार्टी कार्यकर्ता के साथ दफ्तर के भीतर मारपीट कर दी थी। स्पेशल कोर्ट ने पुलिस को इस मामले में गैरजमानती वारंट जारी करते हुए बसपा नेता को गिरफ्तार कर 18 अक्टूबर तक पेश करने का आदेश दे रखा है।

दरअसल बसपा के पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर रहे अधिवक्ता अनिल प्रधान ने मेरठ के नौचंदी थाने में वर्ष 2022 की 28 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि बसपा कार्यालय पर आयोजित की गई कार्यकर्ताओं की बैठक में पार्टी के वेस्ट यूपी मंडल प्रभारी शमसुद्दीन राईन मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद थे।

उस समय 15-20 अन्य लोग भी बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जब अनिल प्रधान ने तत्कालीन मंडल कोऑर्डिनेटर शमसुद्दीन राईन के सामने अपनी समस्या रखी तो बसपा नेता ने जातिवाचक शब्द कहते हुए अनिल प्रधान के साथ मारपीट करते हुए धक्के देकर वहां से निकाल दिया था।

इस मामले में कई बार नोटिस जारी होने के बावजूद जब शमसुद्दीन राईन अदालत में पेश नहीं हुए तो न्यायालय ने 22 अक्टूबर 2022 को उसके गैर जमानती वारंट जारी कर दिये थे। सीओ कोतवाली अमित रॉय ने कहा है कि शमसुद्दीन राईन को जल्द गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top