चिकन शॉप के सामने कुत्ते की बेरहमी से पिटाई- मुंह पर बरसाए डंडे

चिकन शॉप के सामने कुत्ते की बेरहमी से पिटाई- मुंह पर बरसाए डंडे

गाजियाबाद। हड्डियों के लालच में चिकन शॉप के सामने पहुंचे स्ट्रीट डॉग को जाल के सहारे पकड़ा और बेरहमी के साथ युवक ने उसके मुंह पर डंडे बरसाए। हालात मरणासन्न होने पर युवक उसे मौके पर छोड़कर भाग गए। घटनास्थल पर खड़े युवक ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाया और फोन करके पुलिस बुलाई। पुलिस कमिश्नर ने स्ट्रीट डॉग को मरणासन्न करने वाले युवकों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र की बाग वाली कॉलोनी के सामने स्थित मुस्लिम चिकन शॉप के पास दो युवकों ने योजनाबद्ध तरीके से जाल के माध्यम से एक स्ट्रीट डॉग को फंसाया। चिकन की हड्डियों के लालच में चिकन शॉप के सामने पहुंचा स्ट्रीट डॉग युवको द्वारा बिछाए गए जाल में फंस गया।

जाल में फंसे स्ट्रीट डॉग पर एक युवक कहर बनकर टूट पड़ा और उसने बेरहमी के साथ जमकर डंडे बरसाए। पड़ोस में खड़े एक अन्य युवक के उकसावे पर डंडा थामें खड़ा युवक स्ट्रीट डॉग के मुंह पर लगातार बेरहमी के साथ डंडे बरसाता रहा। लगातार हो रही पिटाई से जब स्ट्रीट डॉग मरणासन्न हालत में पहुंच गया तो उसकी पिटाई करने वाले दोनों युवक वहां से फरार हो गए।

सरेआम की जा रही स्ट्रीट डॉग की पिटाई का किसी ने भी विरोध नहीं किया। परंतु वहां पर खड़े एक शख्स ने पहले पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और फिर पुलिस को सूचना देते हुए उसे मौके पर बुला लिया। थाना कवि नगर में इस बाबत की गई शिकायत को लेकर पुलिस कमिश्नर ने स्ट्रीट डॉग को मरणासन्न हालत में पहुंचाकर फरार हुए दोनों युवकों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top