द्रमुक पदाधिकारी पर पेट्रोल बम से हमला- बाद में की घातक हथियारों हत्या
चेन्नई। तमिलनाडु में चेन्नयी के उपनगर वंडालूर में एक चौंकाने वाली घटना में गुरुवार देर रात सत्तारूढ़ द्रमुक के एक पदाधिकारी की अज्ञात गिरोह ने पेट्रोल बम से हमला करने के बाद कथित तौर पर व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के कारण हत्या कर दी।
द्रमुक पदाधिकारी वी.एस.अरामुधन अपनी कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे इसी दौरान उनकी कार पर पेट्रोल बम फेंके गये और बाद में घातक हथियारों से उनकी हत्या कर दी गयी।
मृतक अरामुधन कट्टनकुलथुर पंचायत संघ के उपाध्यक्ष और द्रमुक की कट्टनकुलथुर यूनियन (उत्तर) इकाई के केंद्रीय सचिव थे साथ ही वह रियल स्टेट कारोबार से जुड़े थे। पुलिस ने हत्या के पीछे व्यावसायिक प्रतिद्वद्विता होने का अंदेशा जताया है।
Next Story
epmty
epmty