तेज आवाज में बजाया डीजे, साली की पीट-पीटकर की हत्या

तेज आवाज में बजाया डीजे, साली की पीट-पीटकर की हत्या

गाजियाबाद। जनपद के थाना क्रॉसिंग क्षेत्र में जीजा ने साली की पीट-पीटकर कर जान ले ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी केा अरेस्ट कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टकम के लिये भिजवा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्रॉसिंग के सिद्धार्थ विहार में जीजा ने तेज डीजे बजाकर साली और पत्नि की पिटाई की और साली की हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी रमेश को अरेस्ट कर लिया है।


एसीपी वेव सिटी का कहना है कि थाना क्रासिंग रिपब्लिक पर सूचना प्राप्त हुई कि सिद्धार्थ विहार के एक मकान में मारपीट हो रही है। प्राप्त सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने यह पाया कि एक 23 वर्षीय महिला का शव पड़ा हुआ है। मृतिका की बहन मौके पर मौजूद थी उसके द्वारा बताया गया कि मेरे रिस्तेदारों ने चोरी के आरोप में मेरी बहन को पीटकर मार दिया है। तहरीर प्राप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top