शोभायात्रा निकालने को लेकर दो समुदाय में विवाद- हुई मारपीट,फोर्स तैनात
सहारनपुर। महान संत रविदास की जयंती पर शोभायात्रा निकालने से पहले दो समुदाय के बीच विवाद हो गया। दो पक्षों में मारपीट होने की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया। इस घटना को लेकर बने तनाव के बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
जनपद सहारनपुर के बेहट थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बुधवार की सवेरे संत रविदास की जयंती के मौके पर अनुयायियों द्वारा उनकी शोभायात्रा निकालने की तैयारी की जा रही थी। उसी समय एक विशेष समुदाय का युवक मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर रास्ते में खड़ा हो गया और शोभायात्रा में इस्तेमाल किए जाने वाले रथ को वहां से हटाने के लिए कहने लगा, जिसका संत रविदास के अनुयायियों ने विरोध किया। बस इसी बात को लेकर दोनों समुदाय के बीच गाली गलौज शुरू हो गई। काफी देर तक चले गाली गलौज के दौर के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। शोभायात्रा में हुए झगड़े की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों समुदाय के लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस घटना को लेकर रविदास मंदिर समिति की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। फिलहाल पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। हालांकि एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।