शादी समारोह में तमंचे पर डिस्को- डांस करते हुए फायर- अब पुलिस..

रायबरेली। शादी समारोह में बज रहे डीजे पर डांस कर रहे युवक ने तमंचे का जलवा बिखेरते हुए दनादन एक के बाद एक कई फायर किए। जिससे समारोह देख रहे लोगों में दहशत पसर गई। तमंचे पर डिस्को करते समय फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस गोली चलाने वाले युवक की पहचान कर उसे दबोचने के प्रयासों में जुट गई है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस करते समय युवक द्वारा अवैध तमंचा से की गई फायरिंग का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक शादी समारोह में तेज आवाज के साथ डीजे की धमक लोगों को नाचने के लिए विवश कर रही है।

शादी समारोह में पहुंचा युवक भी डीजे के फ्लोर पर डांस करने लगा। लेकिन जब उसने तमंचा निकालकर फायरिंग करनी शुरू कर दी तो एक के बाद एक कई गोलियां चलने से समारोह में इस बात की दहशत पसर गई कि मामला अनियंत्रित होने पर कई लोगों की जान ले सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अवैध तमंचे से फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कराकर उसकी तलाश में जुट गई है। महाराजगंज थाना प्रभारी ने बताया कि शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो संज्ञान में आया है। मामले की जांच पड़ताल कर उस युवक की तलाश की जा रही है जिसने फायरिंग कर नियमों को तार-तार किया है।