नहीं मिली मनचाही दुल्हन तो मंदिर से शिवलिंग को ही चोरी कर ले गया

नहीं मिली मनचाही दुल्हन तो मंदिर से शिवलिंग को ही चोरी कर ले गया

कौशांबी। तकरीबन 2 महीने के पूरे श्रावण मास तक मंदिर में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करने वाले लड़के को जब मनचाही दुल्हन नहीं मिली तो उसने खफा होकर मंदिर में विराजमान शिवलिंग को ही चोरी कर लिया। मंदिर के भीतर से शिवलिंग चोरी हो जाने की घटना से गांव समेत पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए शिवलिंग को चोरी कर ले जाने वाले लड़के को गिरफ्तार कर लिया है।

कौशांबी जिला मुख्यालय से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर स्थित महेवा घाट कोतवाली क्षेत्र के गांव कुम्हियावां के रहने वाले युवक ने हैरान करने वाली वारदात को अंजाम देते हुए शिव मंदिर में प्रतिष्ठापित शिवलिंग को चोरी कर लिया और उसे झाड़ियां में ले जाकर छिपा दिया। गांव के शिव मंदिर से शिवलिंग चोरी हो जाने की घटना से गांव और इलाके में सनसनी सी फैल गई। शिवलिंग के चोरी होने की वारदात का उस समय पता चला जब मंदिर की देखरेख करने वाले गांव के ही विजय बहादुर यादव और उसकी पत्नी किरण देवी ने मंदिर में विराजमान शिवलिंग को गायब हुए देखा तो उसने ग्राम प्रधान ओमप्रकाश समेत ग्रामीणों के सामने शिवलिंग चोरी होने की जानकारी दी।


गांव वालों की सूचना पर तुरंत मंदिर में पहुंची पुलिस ने रोजाना मंदिर में आने वाले लोगों से पूछताछ का सिलसिला शुरू किया। सबसे पहले किरण और उसके पति से पूछताछ की गई। दंपति ने रोजाना मंदिर में आने वाले लोगों के नाम पुलिस के सामने उजागर किये। पुलिस ने दंपति द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर गांव में ही रहने वाले 27 वर्षीय छोटू से पूछताछ की। शुरुआती पूछताछ में ही छोटू पुलिस के तेवर देखकर हडबडाने लगा। जिससे पुलिस का शक उसके ऊपर गहरा गया और वह हिरासत में लेकर छोटू को थाने चले गए। जहां की गई पूछताछ में वह टूट गया और उसने मंदिर से शिवलिंग चुराने की बात कबूलते हुए जो कुछ बताया तो उसे सुनकर पुलिस और ग्रामीण भी बुरी तरह से हैरान रह गए।


छोटू ने बताया कि उसने पूरे श्रावण मास में रोजाना मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की पूजा की और मन्नत मांगी कि वह उसकी पूजा अर्चना से प्रसन्न होकर उसकी शादी गांव में ही रहने वाली उसकी पसंद की लड़की से करा दे। इसीलिए वह रोजाना मंदिर में सुबह-शाम पूजा अर्चना के लिए जाता रहा। लेकिन पूरा श्रावण मास गुजरने के बाद भी जब उसकी इच्छित लड़की से शादी तो क्या बातचीत भी नहीं हो पाई तो उसका धैर्य जवाब दे गया और उसने गुस्से में आकर मंदिर से शिवलिंग को ही चुरा लिया और उसे बांस की झाड़ियां में ले जाकर रख दिया। पुलिस ने युवक की निशानदेही पर फूल पत्तों के बीच पूरी तरह से सुरक्षित रखें मिले शिवलिंग को उठाकर मंदिर में स्थापित कराया है।

epmty
epmty
Top