लखीमपुर हिंसा के आरोपी पर पड़ी डेंगू की मार-एसआईटी ने रोकी पूछताछ

लखीमपुर हिंसा के आरोपी पर पड़ी डेंगू की मार-एसआईटी ने रोकी पूछताछ

लखीमपुर। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र को डेंगू की मार पड़ गई है। उसका शुगर लेवल भी ऊंचाई पर पहुंच गया है। एसआईटी की ओर से दोबारा से 2 दिन की रिमांड पर दिए गए आशीष मिश्रा से फिलहाल पूछताछ रोक दी गई है। रिमांड खत्म होने से पहले ही एसआईटी ने आरोपी को जेल अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।

लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में इसी माह की 3 अक्टूबर दिन रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे के दौरान हुई हिंसा के मुख्य आरोपी एवं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र को डेंगू हो गया है। डेंगू के साथ-साथ आशीष के शुगर लेवल में भी बढ़ोतरी हो गई है। एसआईटी की ओर से शुक्रवार को ही आशीष को 2 दिन की रिमांड पर दोबारा से लिया गया था। अब आशीष की बिगड़ी तबीयत को देखते हुए एसआईटी द्वारा उससे पूछताछ रोक दी गई है। आशीष की पुलिस कस्टडी आज 24 अक्टूबर शाम 5.00 बजे तक मिली थी, लेकिन एसआईटी ने रिमांड खत्म होने से पहले आशीष को जेल के अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।


बताया जा रहा है कि अभी तक की गई पूछताछ में एसआईटी की टीम मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा से इस बात को नहीं उगलवा सकी है कि वह लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के समय मौके पर मौजूद था। हालांकि एसआईटी को मिले सभी सबूत इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि हिंसा के दौरान आशीष मिश्रा मौके पर ही मौजूद था। अब तक की जांच की बात की जाए तो पुलिस को फॉरेंसिक लैब से आशीष और अंकित दास के असलहों की बैलेस्टिक रिपोटर्, बीटीएस टावर से सिग्नल कंजक्शन रिपोर्ट, मोबाइल फोन की साइबर रिपोर्ट मिलना अभी बाकी है। इसके बाद ही आशीष मिश्रा की घटनास्थल पर मौजूदगी और उसकी भूमिका तय हो सकेगी।



Next Story
epmty
epmty
Top