फैसला ऑन द स्पॉट- छेड़छाड़ पर मुंडे आधे सिर- गले में गोबर के उपलों...
चंडीगढ़। लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए दो युवकों की सजा का फैसला ऑन दा स्पॉट करते हुए दोनों की पिटाई करने के बाद आधे सिर मुंडवाये गए और गले में गोबर के उपलों की माला पहनाई गई।
दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर 2 शोहदों के जबरदस्त स्वागत का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे हरियाणा के नूंह जनपद के गांव चिलावली के रहने वाले दो युवकों का होना बताया जा रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक दोनों युवक गांव मंदारका में पहुंचकर पिछले काफी दिनों से लड़कियों के साथ छेड़खानी कर रहे थे। कई बार लड़कियों के परिजनों द्वारा दोनों लड़कों को समझाया भी जा चुका था। लेकिन वह हरकत से बाज नहीं आते हुए बुधवार को एक बार फिर से गांव में लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के लिए पहुंच गए।
जहां पर्ची फेंकते हुए दोनों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, पहले तो दोनों की जमकर पिटाई की गई। इसके बाद ऑन द स्पॉट फैसला करते हुए दोनों के आधे से सिर मुंडवाये गए और उनके गले में गोबर के उपयोग की माला लटकाई गई। लोगों ने इसके बाद दोनों को स्वागत के लिए चारपाई पर बैठाया और पूछा कि अब शर्म आ रही है या नहीं? इस दौरान दोनों युवकों से लड़कियों को दी गई पर्चियां बरामद हुई।
खुलेआम युवकों को दी गई सजा का नजदीक खडे कुछ लड़कों ने वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद ग्रामीणों ने डायल 112 पर कॉल करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस को दोनों युवक सौंप दिए। सदर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है, शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।